Breaking News

भारत के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 54 रन की पारी खेली

भारत के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने वेस्टइंडीज के विरूद्ध (India vs West Indies) दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 54 रन की पारी खेली इस मैच में शिवम दुबे (Shivam Dube) को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया कैप्टन विराट कोहली का यह इस्तेमाल पास साबित हुआ हालांकि, वेस्टइंडीज ने यह मैच आठ विकेट से जीता  सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली अब सीरीज का तीसरा टी20 मैच बुधवार (11 दिसंबर) को मुंबई में खेला जाएगा

तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे वे 19 रन ही बना सके दूसरी ओर, शिवम दुबे ने 54 रन की बड़ी पारी खेलकर टीम को 170 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया मैच के बाद शिवम दुबे ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर अपनी बात रखी

ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कहा, ‘मुझे उप कैप्टन रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी से पहले अहम सलाह दी थी जो बहुत ज्यादा कार्य आई मेरे लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिलना बहुत बड़ी बात है आरंभ में मुझ पर बहुत ज्यादा दबाव था क्योंकि ये इंटरनेशनल मैच है लेकिन बाद में रोहित भाई ने मुझे मजबूती  बिना भय से खेलने के लिए प्रेरित किया इसके बाद मैने छक्का लगाया  फिर सहज होकर खेला ’

भारत ने लोकेश राहुल (11 रन)  रोहित (15) के विकेट सस्ते में गंवाए, जिससे शिवम पर भी बहुत ज्यादा दबाव आ गया था, लेकिन उन्होंने 54 रन की पारी से टीम को संभाला शिवम ने कहा, ‘ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बहुत ज्यादा बड़ा है लेकिन मैं किसी भी ग्राउंड पर रन बनाने के लिए तैयार हूं इस मैच में मैंने दिखा दिया कि मेरे अंदर ऐसा करने की क्षमता है ’

अब हिंदुस्तान  वेस्टइंडीज के बीच मुंबई में बुधवार को तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा यह सीरीज का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच है, जो दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला हो गया है हिंदुस्तान ने इसी वर्ष वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था हिंदुस्तान की प्रयास होगी कि आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम करे

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...