Breaking News

अमेरिका के दो सीनेटरों द्वारा प्रस्तुत किया गया ये नया बिल बन सकता है अमेजन और फेसबुक के लिए बड़ी मुसीबत

अमेरिका के दो सीनेटरों ने एक नया बिल प्रस्तुत किया है। इसके पास होने पर अमेजन और फेसबुक की मालिकाना कंपनी मेटा आदि के लिए छोटी कंपनियों का विलय मुश्किल कर देगा। यह बिल दोनों प्रमुख दलों डेमोक्रेट व रिपब्लिकन सांसदों द्वारा लाया गया है।

डेमोक्रेट सीनेटर एमी क्लोबूचर ने बताया कि उन्होंने रिपब्लिकन टॉम कॉटन के साथ यह बिल प्रस्तुत किया है। इसका लक्ष्य गूगल की मालिकाना कंपनी अल्फाबेट, मेटा, अमेजॉन आदि के कारोबारी समझौते हैं।
सीनेट में न्याय समिति के प्रतिस्पर्धा पैनल की भी अध्यक्ष एमी के अनुसार नए बिल के तहत कंपनियों को ही जज के सामने साबित करना होगा कि उनका कारोबारी समझौता बाजार की स्वतंत्र प्रतियोगिता के हित में है। इसलिए इसे कानूनी तौर पर सही माना जा सकता है।

सीनेटर एमी के अनुसार अमेरिका ने हाल में बड़ी संख्या में कंपनियों के ऐसे विलय व अधिग्रहण देखे, जिनमें प्रतिद्वंद्वियों को अपने धनबल के जरिए खत्म किया गया।

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...