Breaking News

रातभर भारी बारिश के कारण चेन्नई में हुआ जलभराव व यातायात सेवा भी हुई प्रभावित प्रभावित

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और उपनगरीय इलाकों में रात भर भारी बारिश होने से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जलभराव  के कारण यातायात सेवा भी प्रभावित हुई हैं।

शुरुआती बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए राज्य जल संसाधन अधिकारियों ने कांचीपुरम और तिरुवल्लूर के जिलाधिकारियों को निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की सलाह दी है।
डॉक्टर की टीम को भी मौजूद रहने के लिए कहा है। चेन्नई के अलावा कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों के कई उपनगरों में शनिवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हुई और रात भर बारिश होती रही। जिससे कई इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने जिला कलेक्टर से कहा है कि वे जलाशयों की स्थिति पर नजर रखें क्योकि वहां पचास प्रतिशत से अधिक पानी भर गया है। डेल्टा के 12 जिलों में 60 फीसदी से भी अधिक वर्षा हुई है।

About News Room lko

Check Also

संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम…सीएम धामी ने 261 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

देहरादून:  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में संस्कृत ...