Breaking News

फिल्म 83 की प्रीमियर नाइट में कैमेरे में कैप्चर हुआ कपिल देव और रणवीर सिंह का ये ऑक्वर्ड मोमेंट

इस मौके पर 83 वर्ल्ड कप के हीरो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव भी आए थे। जिन्हें कैप्चर करने के लिए पैपराजी के कैमरे बेताब हो गए। अब एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके कारण रणबीर और कपिल देव जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं।

फिल्म 83 के प्रीमियर में कहानी के रियल हीरो यानी उस समय के कप्तान कपिल देव भी शिरकत करने पहुंचे थे। जिनका इवेंट में ग्रैंड वेलकम किया गया। इस दौरान कपिल देव ने एक्टर रणवीर सिंह के साथ खूब मस्ती की।

रणवीर सिंह और कपिल देव एक-दूजे को लिपलॉक किस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान रणवीर को व्हाइट कलर के आउटफिट में तो कपिल देव को ब्लू कुर्ते-पजामा में स्वैग बिखेरते देखा जा सकता है।वायरल हो रही इस तस्वीर में रणवीर और कपिल देव का ब्रोमांस देखने को मिल रहा है। ये तस्वीर उस वक्त क्लिक की गई है जब दोनों एक दूसरे को बधाई दे रहे थे। फैंस इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। लोग रणवीर सिंह से पूछ रहे हैं कि ये ‘क्या हो रहा है…’

About News Room lko

Check Also

अभिषेक बच्चन के लिए भोपाल ‘घर जैसा’, बोले- कालीधर लापता की शूटिंग ने बचपन की यादें ताज़ा कीं

भोपाल। अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी आगामी ZEE5 ओरिजिनल फिल्म कालीधर लापता के प्रचार के लिए भोपाल ...