Breaking News

अवध विश्वविद्यालय ने पाठ्यक्रमों के यूनीक आईडी रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि की घोषित 

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर संचालित पाठ्यक्रमों के यूनीक आईडी रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन के लिए तिथि विस्तारित की।

👉टीएमसी महुआ मोइत्रा की सदस्यता समाप्त, सवाल पूछने के बदले कैश लेने की बात बोलना पड़ा भारी

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रहितों को देखते हुए अंतिम तिथि घोषित की। 11 दिसम्बर, 2023 तक सम्बद्ध महाविद्यालय यूनीक आईडी रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन कर सकते है।

अवध विश्वविद्यालय ने पाठ्यक्रमों के यूनीक आईडी रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि की घोषित 

विवि के कुलसचिव डाॅ अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि एनईपी के अन्तर्गत स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी, बीकाॅम व परास्नातक स्तर पर एमए, एमएससी, एमकाॅम पाठ्यक्रम के लिए यूनीक आईडी रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन किए जाने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। महाविद्यालयों से अपेक्षा की जाती है कि उक्त तिथि तक रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन कराना सुनिश्चित करें।

👉अयोध्या में राम मंदिर तोड़कर बाबरी मस्जिद नहीं बनाई गई, सुप्रीम कोर्ट ने दिया है इस पर फैसला: मौलाना मदनी

उक्त तिथि के बाद समस्त जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालयों की होगी। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस आशय की सूचना विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट एवं कालेज लाॅगिन पर अपलोड कर दी गई है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...