हिन्दू शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि लड़कियां घर की लक्ष्मी होती है, जब किसी लड़की का विवाह होता है तब वह जिस घर में प्रवेश करती है उसका भाग्य उस घर के साथ जुड़ जाता है, लड़कियों के भाग्य से ही घर परिवार की स्थिति में सुधार आ सकता है, अथवा वास्तु शास्त्र में भी कुछ उपाय के बारे में बताया गया है, जिससे घर की सुख शांति बनी रहेगी, व घर परिवार में कभी भी पैसों से जुड़ी हुई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना गया है, ऐसा बताया जाता है कि अगर तुलसी की पूजा की जाए तो घर परिवार में सुख शांति बनी रहती है, महिलाओं को अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उस पौधे की रोजाना सुबह और शाम पूजा करनी चाहिए, अगर आप यह छोटा सा कार्य करती हैं तो इससे आपके घर परिवार में सुख शांति का आगमन होगा, इसके साथ ही धन से जुड़ी हुई सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
महिलाओं को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि रात के समय आप सोने से पहले कभी भी अपने बालों को ना धोएं और आप अपने घर की रसोई में रात को पानी भर कर बाल्टी जरूर रख लीजिए, अगर आप यह कार्य करती हैं तो इससे घर परिवार में सुख समृद्धि आएगी, शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि अगर रसोई घर में पानी की बाल्टी भर कर रखी जाए तो इससे घर में तनाव और चिंता नहीं होती है।
अगर हम वास्तु शास्त्र के अनुसार देखें तो हमारे घर का मंदिर उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए और अपने घर के पूजा घर की रोजाना साफ सफाई करनी चाहिए, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहता है, उत्तर पूर्व दिशा में अगर आप अपने घर का मंदिर बनाते हैं तो इससे भगवान की कृपा हमेशा बनी रहेगी।