Breaking News

बजट ने इस बार भी देश के युवाओं, किसानों और मध्यवर्ग को धोखा दिया: कांग्रेस

लखनऊ। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी देश की जनता को भाजपा मोदी सरकार द्वारा पेश बजट से निराशा हाथ लगी है, भाजपा ने इस बार भी देश के युवाओं, किसानों और मध्यवर्ग को धोखा दिया है।

👉‘मुझ पर जबरन आरोप लगाए गए, लेकिन…’, ED की गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन का वीडियो संदेश वायरल

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा, वादा कर वोट देश के युवाओं से नौकरियों के नाम पर लिया गया था। लेकिन काम सिर्फ उद्योगपतियों के लिए हुआ निजीकरण कर, और 14 लाख करोड़ कर्ज पूजीपतियों का माफ हुआ।

बजट ने इस बार भी देश के युवाओं, किसानों और मध्यवर्ग को धोखा दिया: कांग्रेस

उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, किसानों से दुगनी आय का वादा था, लेकिन अपने उद्योगपति मित्र के लिए नीतियां बनाकर 1600 करोड रुपए रोज कर दी। और किसान की आय घटकर 27 रुपए रोज रह गई। देश के मध्यम वर्ग और महिला सुरक्षा के प्रति सरकार ने पिछले 10 साल से लगातार धोखा दिया।

👉वित्त मंत्रालय से लेकर राष्ट्रपति भवन और संसद तक, तस्वीरों में देखें निर्मला सीतारमण का अंदाज

प्रधानमंत्री जी अपने को गरीब परिवार से और पिछड़ा बताते हैं लेकिन इस बजट में भी गरीबों को और दलितों-पिछड़ों को छला गया।

इस बजट से देश को समझ आ गया है कि भाजपा के पास देश के युवाओं, किसानों, आम आदमी, और महिलाओं के लिए काम करने की कोई नियत और इच्छा शक्ति और नियत नही है। 2024 में भाजपा मोदी सरकार की विदाई पक्की हो गई है।

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...