पिछले शुक्रवार को बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत होने के बाद खाड़ी देशों में बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने इराक जाने वाले यात्रियों के लिए बुधवार को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘इराक की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अगली अधिसूचना जारी होने तक इराक की सभी गैर-आवश्यक यात्रा से बचें। इराक में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वह सतर्क रहें और इराक के अंदर यात्रा करने से बचें।
गौरतलब है कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। अमेरिकी की कार्रवाई का जबाव देते हुए आज सुबह ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी एयरबेस पर एक दर्जन रॉकेट दाग दिए हैं। इसके बाद हालात और बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया है।