Breaking News

निर्वाचन आयोग पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला लोकतंत्र की जीत- लोकदल

लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए एक अच्छी पहल है। सुप्रीम कोर्ट का इस फैसला स्वागत योग्य है। लोकतंत्र में चुनाव की सुचिता को बनाए रखना बेहद जरूरी है, अन्यथा इसके परिणाम भयावा होंगे।

उन्होंने कहा, निर्वाचन आयोग को संवैधानिक ढांचे तथा कानून के दायरे में काम करना चाहिए और यह अनुचित तरीके से काम नहीं कर सकता। लोकतंत्र तभी सफल हो सकता है जब सभी हित धारक इस पर इमानदारी के साथ काम करें। इस फैसले के बाद चुनाव आयोग में बैठे लोगों को इस प्रक्रिया से गुजरकर इस संस्था में आना चाहिए।

गौरतलब है, सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने बृहस्पतिवार को फैसला दिया कि मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा एक समिति की सलाह पर की जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश शामिल होंगे। सरकार को इस निर्णय पर पूर्णत: अमल करना चाहिए।

श्री सिंह ने कहा कि ईडी के निदेशक की नियुक्ति को लेकर भी यही प्रक्रिया अपनानी चाहिए। आज ईडी सरकार का भाई और गठबंधन का हिस्सा बन गई है।

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...