Breaking News

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में BJP को हराने के लिए ये होगी अखिलेश यादव की ख़ास स्ट्रेटेजी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने के लिये राष्ट्रीय लोकदल और शिवपाल यादव की पार्टी सहित कई छोटी पार्टियों के साथ सपा का गठबंधन होगा.

अखिलेश यादव ने कहा, ”आरएलडी और समाजवादी पार्टी का लोकसभा चुनाव में भी गठबंधन था. आने वाले विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां साथ लडेंगी. इसके साथ-साथ और भी दल हैं जैसे, महान दल हैं, संजय चौहान का दल हैं व और भी दलों से बातचीत हो रही है. वे भी सपा के साथ आयेंगे और हम सब मिलकर लडेंगे. सीटों के बारे में भी बातचीत हो गयी है लेकिन अभी उसका खुलासा नहीं करेंगे.”

अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उनके साथ भी होगा, कुछ चीजें हम लोगों पर छोड़ दीजिये. आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के बारे में पूछने पर अखिलेश ने कहा कि ”उन्होंने 403 सीटों पर या कुछ एलान किया है. उन्होंने अपनी कुछ सूची भी जारी कर दी है.”

About News Room lko

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...