Breaking News

VHP में 52 सालों में पहली बार होगा अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव

VHP में 52 सालों में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। दरअसल इस बार इस पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसके बाद से परिषद के सदस्यों में किसी एक के नाम पर सहमति नहीं बन सकी। जिसके बाद चुनाव कराने का फैसला लिया गया है।

  • वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया हैं, जो कि परिषद का कार्यभार संभाले हुए हैं।

VHP, 14 अप्रैल को होगा चुनाव

अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए वीएचपी का गुरूग्राम में 14 अप्रैल को चुनाव होगा। इसके लिए पहले ही बैठक में फैसला किया जा चुका है। बैठक में वीएचपी के सदस्यों ने हिस्सा लेते हुए इस पद पर किसी एक नाम पर सहमति के लिए उम्मीद की थी। लेकिन ऐसा संभव न हो पाने के बाद चुनाव का फैसला लिया गया। इस पद के लिए वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राघव रेड्डी और हिमाचल प्रदेश के पूर्व गवर्नर एवं एमपी हाईकोर्ट के पूर्व जज विष्णु सदाशिव कोकजे के आमने सामने हैं।

  • चुनाव होने के बाद जीता हुआ प्रत्याशी अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद का चयन करेगा।

यह खबर भी देखें…

https://samarsaleel.com/national-news/pm-modi-protest-with-his-member-of-parliament-against-stopping-parliament/

About Samar Saleel

Check Also

हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...