Breaking News

पीएम मोदी ने TILAK और आजाद को किया याद

देश की आजादी में विशेष भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर TILAK और चंद्रशेखर आजाद की आज जयंती मनार्इ जा रही है।

TILAK और आजाद की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

देश के अलग-अलग हिस्सों में सामाजिक संगठनों द्वारा उनकी प्रतिमाआें पर फूल माला अर्पित किए जाने के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इस खास अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कर्इ बड़े नेताआें ने इन स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया है।

देश के लिए खुद को त्याग दिया

मैं लोकमान्य तिलक के लिए शीश झुकाता हूं। उन्होंने अनगिनत भारतीयों के बीच देशभक्ति की चमक को उजागर करने के साथ सभी वर्गों से लोगों को संगठित किया : पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया की हमारे नागरिकों और भारत के गौरवशाली अतीत के बीच संबंध को गहरा करते हुए शिक्षा पर भी जोर दिया गया । वहीं महान चंद्रशेखर के लिए कहा कि आज़ाद को मेरी श्रद्धांजलि। भारत माता के एक बहादुर पुत्र ने देश को आजाद कराने के लिए खुद को त्याग दिया। भारतीयों की पीढ़ी उनके साहस से प्रेरित है।

अंग्रेजी हुकूमत को जड़ों से हिलाया था

अमित शाह ने भी आजाद की जयंती पर ट्वीट करते हुए उन्हे याद किया। उन्होंने लिखा कि स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत चंद्रशेखर आजाद एक ऐसे क्रांतिकारी थे जिन्होंने अपने अदम्य साहस, देशभक्ति और जनून से अंग्रेजी हुकूमत की जड़ों को हिला दिया था। अपने नाम के अनुरूप आजाद को कभी अंग्रेजी पुलिस पकड़ नही पाई।

यह राष्ट्र ऐसे महान बलिदानी का सदैव ऋणी रहेगा। तिलक का जन्म 23 जुलाई, 1856 को महाराष्ट्र में आैर आजाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्यप्रदेश के भावरा गांव में हुआ था।

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...