Breaking News

सीएम योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मैसेज से पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सीएम इस बार एक बच्चे ने खेल-खेल में मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दे डाली। यूपी 112 सेवा के व्हाट्सअप नम्बर पर रविवार को ये मैसेज आया था.

सीएम को मिली जान से मारने की धमकी

पुलिस ने मैसेज भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पड़ताल शुरू की तो पता चला आगरा के एक किशोर ने धमकी भरा संदेश भेजा था। बच्चे को सुशांत गोल्फ सिटी इलाके से पकड़ लिया गया है।

नाबालिग ने मैसेज में योगी को धमकी देते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। आरोपी बच्चे के पास मोबाइल और सिम बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया।

About Aditya Jaiswal

Check Also

जोन 6 में लापरवाही पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई, अवैध रूप से कूड़ा बीन रहे सफाई कर्मचारियों पर एक्शन

लखनऊ। नगर निगम जोन-6 (Municipal Corporation Zone-6) के जोनल अधिकारी मनोज यादव (Zonal Officer Manoj ...