Breaking News

हाल ही में लॉन्च हुआ OnePlus 7T McLaren Edition 

चाइनीज़ टेक्नोलॉजी कंपनी वनप्लस ने शुक्रवार को बोला कि उसने सभी प्लेटफॉर्म पर चल रही दीपावली की बिक्री के दौरान ग्रॉस मर्चेडाइज मूल्य (GMV) की बिक्री में 1,500 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड बनाया है   वनप्लस ने एंड्रॉएड टीवी सहित हाल ही में लॉन्च किए गए प्रोडक्ट में बहुत ज्यादा सफलता हासिल की है कंपनी अमेज़न  ऑफलाइन पार्टनर स्टोर पर स्मार्ट टीवी  Smart Phone दोनों कैटेगरी में सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रीमियम ब्रांड के रूप में उभरी है

वनप्लस इंडिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने एक बयान में बोला कि हम सारे हिंदुस्तान में अपने सदस्यों  ग्राहकों के उत्साह से दंग हैं, जिन्होंने हमारे नए प्रोडक्ट्स की ओर रुख किया है

बताया गया कि वनप्लस टीवी की औनलाइन  ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर शानदार बिक्री देखने को मिली है बेहतरीन स्पीकर  बाकी कई खूबियों के साथ पेश किए गए वनप्लस के 55 इंच के टीवी की शुरुआती मूल्य 69,900 रुपये है इसकी बिक्री अमेज़न  रिलायंस डिजिटल स्टोर के साथ ही ऑफलाइन भी हो रही है इस टीवी पर वैसे छूट से लेकर कैशबैक के ऑफर भी चल रहे हैं

OnePlus ने अपना OnePlus 7T McLaren Edition 10 अक्टूबर को लॉन्च किया था, जिसकी पहली सेल अमेज़न पर 25 अक्टूबर को रखी गई थी दरअसल, ये फोन वन प्लस 7 टी प्रो (OnePlus 7T Pro) का स्पेशल एडीशन (Special Edition) है इसे ब्रिटिश कार मेकर मैक लॉरेन के साथ मिलकर बनाया गया है

About Samar Saleel

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...