लखनऊ। एटीएस उत्तर प्रदेश के स्पाट परिसर में गत डेढ माह के गहन प्रशिक्षण के बाद आज प्रदेश के तीन और जनपदों मुरादाबाद, मथुरा तथा मिर्जापुर की स्वॉट टीमों ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया। प्रशिक्षण के समापन समारोह की आतिथ्य स्वीकार करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी उत्तर प्रदेश आर0के0 विश्वकर्मा ने आज प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके जवानों को पुरस्कृत भी किया । एटीएस के
स्पाट परिसर में स्वॉट टीमों के प्रशिक्षण का यह दूसरा बैच था इसके पूर्व आगरा तथा वाराणसी जनपदों से स्वॉट टीमों के 42 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है । यह जवान जनपदों में High Risk Operations, अपराधों तथा आतंकवादी गतिविधियों का मुकाबला विशेषज्ञतापूर्ण तरीके से कर सकेगें ।
एडीजी पीएसी विश्वकर्मा ने प्रशिक्षण में तीन पुलिस कर्मियों आरक्षी विनुज चौधरी (मुरादाबाद), उपनिरीक्षक विपिन भाटी (मथुरा), उ0नि0 प्रदीप कुमार (मथुरा), को क्रमश: प्रथम, दूसरा तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर स्वाट टीम के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रशिक्षण के विभिन्न आयामों से संबंधित डेमो का प्रस्तुतीकरण भी किया गया, जिसमें मिर्जापुर के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बेसिक पुलिस टैक्टिस, मुरादाबाद टीम द्वारा स्पेशल पुलिस टैक्टिस (एनाउंस एंट्री) तथा मथुरा टीम के द्वारा फायर आर्म्स का डैमो प्रस्तुत किया गया। एडीजी पीएसी ने जवानों की बेहतर अत्याधुनिक सिखलाई एवम प्रशिक्षण को देखकर उनके कुशल ट्रेनरो तथा उनके कार्य कुशलता की भी सराहना की।
एटीएस द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को इस दौरान स्वॉट टीमों को रेड के तरीके, रूम इन्ट्री, तलाशी के तरीके, अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं हथकडी लगाने के तरीके आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक एटीएस असीम अरुण ने स्वागत संबोधन करते हुए एटीएस के स्पाट परिसर में जवानों को दिए जा रहे अत्याधुनिक प्रशिक्षण कोर्स का संक्षिप्त विवरण दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटीएस उमेश कुमार श्रीवास्तव ने समस्त उपस्थित अधिकारीगणों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश साहनी, दिनेश यादव, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय डी0के0 पुरी, पुलिस उपाधीक्षक संदीप वर्मा तथा प्रशिक्षक स्टाफ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags Additional Director General of Police PAC Uttar Pradesh Additional Superintendent of Police Rajesh Sahni ADG PAC ADG PAC Vishwakarma Agra ats ATS Asim Arun ATS Uttar Pradesh Deputy Superintendent of Police Deputy Superintendent of Police Sandeep Verma Dinesh Yadav DK Puri High Risk Operations Inspector General of Police ATS Asim Arun Mathura Mirzapur Moradabad Offenses Pradip Kumar (Mathura) Rakshi Vinuj Chaudhary (Moradabad) RK Vishwakarma Senior Superintendent of Police ATS Umesh Kumar Shrivastav Special Police Tactics (Annex Entry) Sub-Inspector Vipin Bhati (Mathura) Swat team Terrorist Activities Varanasi
Check Also
संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम…सीएम धामी ने 261 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में संस्कृत ...