Breaking News

नेशनल डिफेन्स एकेडमी में सीएमएस के तीन छात्र चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तीन मेधावी छात्रों ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा में चयनित होकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है।

👉चांद और सूरज के बाद ISRO के वैज्ञानिकों ने इस ग्रह को बनाया अपना अगला टारगेट, शेयर की भविष्य की योजना

सीएमएस के इन चयनित छात्रों में सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र शिखर चड्ढा, सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के छात्र सृजित रमन एवं सीएमएस राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की छात्रा महिमा अवस्थी शामिल है। सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी ने इन होनहार छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

नेशनल डिफेन्स एकेडमी में सीएमएस के तीन छात्र चयनित

सीएमएस छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के साथ विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। चयन के उपरान्त अब ये छात्र साक्षात्कार एवं चिकित्सा परीक्षण के बाद भारतीय सेना में अधिकारी बनकर देश सेवा के अपने जज्बे को पूरा करेंगे। यह बड़े गर्व की बात है कि सीएमएस के छात्र विभिन्न प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...