Breaking News

तीन दिवसीय मधुबनी लोकचित्रों पर व्याख्यान एवं कार्यशाला 12 दिसंबर से

• अपनी लोककलाओं एवं उसकी शैलीयों, तकनीको से जुड़ने का होगा विशेष अवसर।

लखनऊ। तीन दिवसीय मधुबनी पेंटिंग पर व्याख्यान एवं कार्यशाला वास्तुकला एवं योजना संकाय टैगोर मार्ग लखनऊ में दिनांक 12,13 व 14 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में #मधुबनी बिहार से चित्रकार अबधेश कुमार कर्ण होंगे। श्री कर्ण वर्तमान में नई दिल्ली में रहते हुए लोकचित्रों की शैली में विशेष योगदान दे रहे हैं।

भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला में वास्तुकला संकाय के छात्रों को मधुबनी लोकचित्रों पर विस्तृत चर्चा व्याख्यान के रूप में विशेषज्ञ अबधेश कर्ण देंगे। साथ ही इस चित्र शैली के बारीकियों, इसके इतिहास से भी अवगत कराएंगे। कार्यशाला में संकाय के छात्र और स्वयं चित्रकार भी इस शैली में चित्र सृजन भी करेंगे। इस प्रकार के कार्यशाला से छात्रों को अपनी लोक कलाओं एवं शैलियों से जुड़ने का एक सुंदर अवसर प्राप्त होता है।

फाइनेंशियल फ्रीडम कॉन्क्लेव: लखनऊ में बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

About Samar Saleel

Check Also

भीख मांगने वालों ने कुचला महिला का सिर, स्टेशन की पार्किंग में फेंका; मामूली विवाद पर वारदात को दिया अंजाम

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन की धौली प्याऊ पार्किंग ...