Breaking News

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत विवाह कार्यक्रम का आयोजन

वाराणसी। बड़ागाँव ब्लॉक परिसर में आज मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत शादी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हए विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कार्यक्रम में नवदम्पति के सुखमय जीवन की कामना आशीर्वाद देते हुए कहा की प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों को भी मूलभूत सुविधाओं के साथ ही सम्मान पूर्वक विवाह आयोजन कराने की दिशा में यह योजना चलाई जा रही है।

सामूहिक विवाह के माध्यम से जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में गरीब कन्याओं का विवाह कराने का उद्देश्य वर-वधू एवं उनके परिवार को यह एहसास कराना है कि सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास ,और सबका विश्वास की दिशा में प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर अग्रसर है।

सामूहिक विवाह योजना में कुल 51 जोड़ों की शादी कराई गई विवाह आयोजन में मुख्य रूप से समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव दीपक सिंह, संदीप सिंह, अरविंद मिश्रा, सुरेंद्र संजय पांडेय, विनोद तिवारी, आशीष प्रकाश सिंह, अतुल रावत सुरेश सिंह, धर्मेश सरोज उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा हमला, भाजपा ने सभी को छला, इंडिया गठबंधन देगा जवाब

लखनऊ:  कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा ने देश ...