Breaking News

औरैया में चिकित्सक समेत तीन संक्रमित की मौत

औरैया। जिले में सोमवार को नये मरीजों की नये मरीजों के मुकाबले रिकवरी रेट करीब तीन गुना रहा है। आज जहां 80 नये मरीज मिले हैं तो 235 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं एक चिकित्सक समेत कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मृत्यु हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 126 हो गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने आज यहां यह जानकारी दी। बताया कि जिले में आज एक राजकीय चिकित्सक डाक्टर संजीव शाक्य जिनका आगरा के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था समेत तीन संक्रमित मरीजों की मृत्यु की सूचना प्राप्त होने से मृतकों की संख्या बढ़ाकर 126 हो गयी है। बताया कि आज 80 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 235 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं जोकि पिछले 10 दिनों से होम आइसोलेशन में थे। जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1378 हो गई है। बताया कि अब तक जिले में मिले कुल 9168 मरीजों में 7664 ठीक हो चुके हैं।

बताया कि शनिवार को 965 लोगों के सैम्पल लिए गए, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 156549 सैम्पल लिए जा चुके हैं जिनमें 150696 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, वहीं 1097 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...