Breaking News

लूट की योजना बनाते तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अलीगंज अजय भदौरिया के नेतृत्व में लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस ने लूट व चोरी की योजना बना रहे तीन शातिर लूटेरो को पुलिस मुठभेड़ के बाद अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।

थाना अलीगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूटेरो की टोली नाजायज हथियारों के साथ पुराहार के पास जंगल में तालाब के पास बैठकर चोरी की योजना बना रहे तीन लूटेरो उमेश पुत्र सुरेन्द्र सिंह, सुभाष उर्फ बन्टी पुत्र अजमेर सिंह, पवन कुमार पुत्र जुगेन्द्र सिंह निवासी पुराहार थाना अलीगंज एटा को पुलिस मुठभेड़ के बाद ग्राम पुराहार के पास जंगल में तालाब के पास से मय एक अदद रायफल देशी, दो अदद तमंचा, पांच भरे व तीन खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अनुसार उमेश के खिलाफ काफी मुकदमे थाना अलीगंज में दर्ज है। सुभाष उर्फ बन्टी के खिलाफ भी थाना अलीगंज में तीन मुकदमे पहले से ही दर्ज है। सुभाष उर्फ बन्टी पर भी थाना अलीगंज में मुकदमे दर्ज है।

रिपोर्ट-अनंत मिश्र

About Samar Saleel

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...