Breaking News

क्विज व निबंध प्रतियोगिता के आयोजन के ज़रिए छात्रों की सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की हुई परख

लखनऊ। सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रों की जागरूकता परखने के लिए मंगलवार को श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में क्विज व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

क्विज व निबंध प्रतियोगिता के आयोजन के ज़रिए छात्रों की सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की हुई परख

यह प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय के एनएसएस विंग द्वारा आयोजित की गईं थीं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमरपाल सिंह ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि दोनों ही प्रतियोगिताओं ने छात्र-छात्राओं को प्रथम, दितीय व तृतीय पुरस्कार दिए गए। सोशालिजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अरुण सिंह ने युवाओं को यातायात नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर ढेर सारे शिक्षक व छात्र मौजूद थे।

About reporter

Check Also

अपना दल (एस) नेता प्रमोद सिंह के जन्मदिवस पर होगा जनसेवा का त्रिदिवसीय आयोजन

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। गोसाईगंज विधानसभा के समाजसेवी व अपना दल (एस) के नेता प्रमोद सिंह ...