Breaking News

24 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात के आसार, सात जिलों में ऊष्ण रात्रि की चेतावनी

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के लगभग 24 जिलों में रविवार को गरज चमक संग वज्रपात के आसार हैं। इस दौरान इन इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने बुंदेलखंड के झांसी, हमीरपुर समेत सात जिलों में ऊष्ण रात्रि की चेतावनी जारी किया है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी और तराई में रविवार को कहीं-कहीं संभावित बूंदाबांदी के बाद सोमवार से मौसम साफ रहेगा। साथ ही तापमान में बढ़त से गर्मी फिर से जोर पकड़ेगी।

– यहां है मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में।

About News Desk (P)

Check Also

भाजपा नेता के पिता की हत्या, पुरानी रंजिश में आरोपियों ने पीट-पीटकर मार डाला

शाहजहांपुर:  शाहजहांपुर के खुदागंज थाना क्षेत्र के रामपुर नवदिया गांव में रविवार की रात भाजपा ...