Breaking News

गुदगुदी

पत्नीः शादी के दस साल हो गए और एक आप हैं जो आज तक कहीं घुमाने तक नहीं ले गए।

पतिः ठीक है आज घूमने चलेंगे
शाम को पति, पत्नी को लेकर श्मशान घाट ले गया ।
पत्नी गुस्से से बोली छिः श्मशान भी कोई घूमने की जगह होती है
पतिः अरे पगली लोग ”मरते हैं” यहाँ आने के लिये

सेल्समेनः सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
राजू “नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते ! आज पाउडर लगा देंगे तो कल साला फाग मांगेगा । सेल्समेन बेहोश !!!!

भोलेनाथः मांगो वत्स क्या चाहिए?
भक्तः मुझे पत्नी के साथ लड़ने की शक्ति दो,हिम्मत दो, बुद्धि दो प्रभु।
भोलेनाथ: इसको एक तरफ बैठाओ शायद भांग ज्यादा पी गया है।

अचानक खुशनुमा मोंसम में ये आंधी कैसी आने लगी
चुप हो जा बेटा,
बीवियां सबकी घर वापिस आने लगी!!

जो लड़किया बोलती है की..
मेरे पीछे बहोत लड़के घूमते है..
उन लड़कियों को ये बात पता नही होती की..
कम दाम की चीजो पे ज्यादा ग्राहक लाइन में होते है।

अध्यापकः “संतोष आम खाता हैं”
इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो?
पप्पू ने अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया।
सैटिसफैक्शन इस जनरल अंकाउट

शादी में इक खूबसूरत लड़की मुझसे कहने लगी
“क्या आप डांस करना पसंद करोगे?”
मैने खुश होते हुए कहा “हां हां क्यों नही”
लड़की बोलीः“तो फिर आपकी कुर्सी मैं ले जाऊँ?” मुझको बैठना है।

About Samar Saleel

Check Also

अभिनेता व कुंडलिनी योग विशेषज्ञ बिजय आनंद ने एंटीबायोटिक दवाओं के हानिकारक दुष्प्रभावों को किया उजागर, साझा किया प्राकृतिक उपचार

Entertainment Desk। अभिनेता, कुंडलिनी योग विशेषज्ञ और आध्यात्मिक गुरु बिजय आनंद (Actor, Kundalini yoga expert ...