Breaking News

पेट्रोल व डीजल खरीदने के लिए आज आपको चुकानी होगी यह कीमत, जानिये आज का रेट

सऊदी अरब की ऑयल कंपनी अरामको के ऑयल कुओं पर ड्रोन हमले के बाद वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है. क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने से आने वाले दिनों में हिंदुस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने के संभावना हैं. हालांकि, शनिवार  रविवार को भाव में तेजी आने के बाद आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई महानगरों में पेट्रोल  डीजल के भाव यथावत बने हुए हैं. अर्थात आपको आज पेट्रोल  डीजल खरीदने के लिए पुरानी मूल्य ही चुकानी होगी.

आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल  डीजल किस मूल्य बिक रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 72.03 रुपये प्रति लीटर पर  डीजल 65.43 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. कोलकाता की बात करें, तो यहां आज पेट्रोल 74.76 रुपये प्रति लीटर पर  डीजल 67.84 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

मायानगरी मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 77.71 रुपये प्रति लीटर पर  डीजल 68.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. उधर चेन्नई में पेट्रोल 74.85 रुपये प्रति लीटर पर  डीजल 69.15 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

अब दिल्ली से सटे क्षेत्र नोएडा  गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानते हैं. नोएडा में आज पेट्रोल 73.96 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है  डी़जल 65.74 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. उधर गुरुग्राम में आज पेट्रोल 72.16 रुपये प्रति लीटर पर  डीजल 64.83 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

About News Room lko

Check Also

बास्किन रॉबिन्स इंडिया ने अपने रिटेल सेगमेंट के लिए लॉन्च की उत्पादों की नई रेंज

Business Desk। भारत का बेहद पसंदीदा आइसक्रीम ब्रांड (Ice Cream Brand) बास्किन रॉबिन्स (Baskin Robbins) ...