Breaking News

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ शेयर मार्केट, ऐसा रहा महान शेयरों का हाल

दिनभर के कारोबार के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर मार्केट लाल निशान पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 261.68 अंकों की गिरावट के बाद 37,123.32 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 82.60 अंकों की गिरावट के बाद 10,993.30 के स्तर पर बंद हुआ.
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो सोमवार को बीपीसीएल, एसबीआई, एम एंड एम, यूपीएल  यस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. वहीं बढ़त वाले महान शेयरों की बात करें, तो इनमें टाइटन कंपनी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया  नेस्ले इंडिया के शेयर शामिल हैं.

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो बैंक, ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा  तेल एंड गैस लाल निशान पर बंद हुए. वहीं एफएमसीजी  फार्मा हरे निशान पर बंद हुए.

गिरावट के साथ खुला था बाजार

शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट लाल निशान खुला था. सेंसेक्स 176.72 अंकों की गिरावट के बाद 37,208.27 के स्तर पर खुला था. निफ्टी की बात करें, तो 60.90 अंकों की गिरावट के बाद निफ्टी 11,015 के स्तर पर खुला था.

पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 280.71 अंकों की तेजी के साथ 37384.99  निफ्टी 93.10 अंकों की बढ़त के साथ 11075.90 के स्तर पर बंद हुआ था.

About News Room lko

Check Also

बास्किन रॉबिन्स इंडिया ने अपने रिटेल सेगमेंट के लिए लॉन्च की उत्पादों की नई रेंज

Business Desk। भारत का बेहद पसंदीदा आइसक्रीम ब्रांड (Ice Cream Brand) बास्किन रॉबिन्स (Baskin Robbins) ...