Breaking News

सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए अब जरुर होगा ये कार्ड

Income Tax Return भरने एवं सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए Aadhaar Card जरूरी होता है. इसके अतिरिक्त भी अगर आपको बैंक में खाता खुलवाना है, नया सिम लेना है या नया इंटरनेट कनेक्शन लेना हो तो आप इस पहचान लेटर का प्रयोग करते हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) हर आदमी को 12 अंक का एक विशिष्ट पहचान संख्या आवंटित करते हैं. इसे हम आधार संख्या कहते हैं. अब बात आती है कि आपको आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपडेट कराना है, आधार सेवा केन्द्र पर अप्वाइंट बुक करनी है या फिर ट्रेन की जर्नी करनी है तो आप इसके लिए mAadhar App का प्रयोग कर सकते हैं.

आइए हम विस्तार से जानते हैं कि यह एप किस तरह से कार्य करता है  इसके जरिए हमें किस तरह की सुविधाएं मिलती हैं.UIDAI ने 2017 में इस एप को लांच किया था. हाल ही में इसका अपडेटेड वर्जन लांच किया गया है. यह एंड्रायड  आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर कार्य करता है. इस एप को आप एंड्रायड में प्ले स्टोर से  आईओएस Smart Phone में एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन

इस एप में आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन कर सकते हैं. इससे आपको हर वक्त आधार कार्ड लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होती है. ट्रेन से यात्रा करने के दौरान भी mAadhar पूरी तरह मान्य होता है. इस तरह आप आधार कार्ड के हार्ड कॉपी को लेकर चलने के झंझट से मुक्त हो जाते हैं. इसके अतिरिक्त भी इस ऐप के जरिए कई तरह की सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं.

About News Room lko

Check Also

लंदन की टिफिन सर्विस में दिखी मुंबई के डब्बेवालों जैसी व्यवस्था, आनंद महिंद्रा ने साझा किया वीडियो

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में डब्बावाला काफी मशहूर है। लंबे समय से मुंबई के विभिन्न ...