Breaking News

गरीब को रोटी के साथ सम्मान और प्यार भी चाहिए : कंगना रनौत

अभिनेत्री कंगना रनौत अपने मुंबई वाले बयान को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने मुंबई की तुलना पीओके और पाकिस्तान से की थी। हाल ही में कंगना रनौत द्वारा श्रमिक और गरीबों को लेकर किया गया ट्वीट लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कंगना रनौत ने आज 12:31 PM पर अपने ट्विटर हैंडल @KanganaTeam से किये गए ट्वीट में कहा कि अगर वह पीएम मोदीसे मिलेंगी तो श्रमिकों और गरीबों के लइए जरूर बात करेंगी। उसके इस ट्वीट पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, “यह मानसिकता कि गरीब को रोटी मिले तो यह बदलाव के लिए काफी है, गरीब को रोटी के साथ सम्मान और प्यार भी चाहिए। मेरे पास सुधार के लिए पूरी लिस्ट है, जिसे मैं केंद्र सरकार की तरफ से श्रमिकों और जूनियर आर्टिस्ट्स के लिए चाहती हूं। किसी दिन अगर में माननीय प्रधानमंत्री से मिली तो मैं इसपर जरूर चर्चा करूंगी।”

उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए गरीबों और श्रमिकों के लिए बदलाव की मांग की। इसके अलावा कंगना रनौत ने एक अन्य ट्वीट और किया, जिसमें उन्होंने प्रोडक्शन हाउस में एचआर डिपार्टमेंट न होने पर सवाल किया है।

About Samar Saleel

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...