Breaking News

ताईवान में राष्ट्रपति चुनाव लड़ेगा ये अरबपति बिजनेस टाइकून, कहा- देश को यूक्रेन नहीं बनने दूंगा

फॉक्सकॉन के संस्थापक और अरबपति कारोबारी से नेता बने टेरी ने ताइवान में 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपनी दावेदारी का एलान कर दिया है. अरबपति बिजनेस टाइकून टेरी की गिनती चीन के अरब करीबियों में होती है. इसलिए वो ये चुनाव जीतकर शी जिनपिंग और बीजिंग के नक्शेकदम पर चलने के लिए तैयार दिख रहे हैं. आपको बताते चलें कि ये दूसरा मौका है जब दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन के सर्वेसर्वा ने ताइवान के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया है.

‘रॉयटर्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले उन्होंने साल 2019 में फॉक्सकॉन के चीफ पद छोड़कर ताइवान की विपक्षी राजनीतिक पार्टी KMT की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की पेशकश की थी. हालांकि, पार्टी ने उनकी बजाय किसी और को चुना था. ताइवान में KMT को चीन की करीबी पार्टी माना जाता है.

About News Desk (P)

Check Also

पहली कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाले वैज्ञानिक पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, चीन की संसद से किए गए बर्खास्त

चीन के जिस वैज्ञानिक ने कोरोना महामारी के दौरान साल 2020 में COVID-19 वैक्सीन को ...