देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमें अब इस वायरस के साथ जीना सीखना होगा। मंत्रालय के मुताबिक देश में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,390 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,273 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना का हमारा रिकवरी रेट 29 फीसदी से ज्यादा है।
42 जिलों में पिछले 28 दिन से नया केस नहीं आया है। अस्पताल में भर्ती लोगों में से हर तीन में एक ठीक हो रहा है। देश में अब तक 56, 342 केस आ चुके हैं। 37916 कोरोना के ऐक्टिव केस हैं। अब तक 16540 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 1886 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, कोरोना वायरस को लेकर नियमित प्रेस कांफ्रेंस में गृह मंत्रालय ने बताया अलग-अलग जगह पर फंसे हुए लोगों की आवाजाही के लिए रेलवे ने 222 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। 2.5 लाख से अधिक लोगों ने इस सुविधा का उपयोग किया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को अधिक से अधिक राहत दी जाए। मंत्रालय ने कहा कि अब विदेशों से भारतीय नागरिकों को लाने का काम शुरू हो गया है।