Breaking News

जनवरी 2020 में टॉप 10 बेस्ट सेलर टू-वीलर की लिस्ट में होंडा ऐक्टिवा ने लिया नंबर एक का स्थान

होंडा ऐक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर मौजूदा समय में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-वीलर है। जनवरी 2020 में टॉप 10 बेस्ट सेलर टू-वीलर की लिस्ट में ऐक्टिवा पहले नंबर पर है। इस स्कूटर की 234,749 यूनिट्स जनवरी 2020 में सेल हुईं। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के मुताबिक ऐक्टिवा मौजूदा समय में सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-वीलर है। पिछले साल जनवरी में इस स्कूटर की 213,302 यूनिट्स बिकी थीं।

हीरो स्प्लेंडर दूसरे नंबर पर
इस लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) को दूसरा स्थान हालिस हुआ। हीरो की इस पॉप्युलर बाइक की 222, 578 यूनिट्स जनवरी महीने में बिकीं। तीसरे नंबर पर भी हीरो की एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) रही। चौथे नंबर पर बजाज की पल्सर रही जिसकी 68,354 यूनिट्स जनवरी में बिकीं। 66,832 यूनिट्स की सेल के साथ CB Shine 5वीं पोजीशन पर रही।

हीरो के 3 टू-वीलर को टॉप 10 में जगह
छठे नंबर पर Suzuki Access रही जिसकी 54,595 यूनिट्स बिकीं। सातवें नंबर पर बजाज की CT रही जिसकी 42,497 यूनिट्स बिकीं। रॉयल एनफील्ड की Classic 350 को लिस्ट में 9वां स्थान मिला। इसकी 40,834 यूनिट्स जनवरी 2020 में सेल हुईं। हीरों की ग्लैमर इस लिस्ट में सबसे नीचे रही। इस बाइक की 40,318 यूनिट्स जनवरी 2020 में बिकीं। ग्लैमर को मिलाकर टॉप 10 टू-वीलर की लिस्ट हीरो की तीन कारों को जगह मिली।

हाल ही में लॉन्च हुई थी ऐक्टिवा 6G
होंडा ने पिछले महीने भारत ऐक्टिवा 6G स्कूटर लॉन्च किया था। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 63,912 रुपये है। यह Honda Activa का छठा जेनरेशन मॉडल है। नया स्कूटर दो वेरियंट (स्टैंडर्ड और डीलक्स) में उपलब्ध है। नए Activa 6G की कीमत पुराने मॉडल यानी Activa 5G से करीब 8 हजार रुपये ज्यादा है। कंपनी का दावा है कि नए ऐक्टिवा में पुराने मॉडल से 10 पर्सेंट ज्यादा माइलेज मिलेगा। ऐक्टिवा 5जी के मुकाबले ऐक्टिवा 6जी का पावर थोड़ा कम है। ऐक्टिवा 5जी में दिया गया बीएस4 इंजन 7.96hp का पावर जेनरेट करता है।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...