Breaking News

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 30 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ पेट्रोल

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को बढ़ोत्तरी हुई है1 सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने इन उत्पादों की कीमतों में अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी की है1 इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 45 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. इस बढ़त के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 71.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह बढ़ोत्तरी वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की मांग बढऩे के चलते हुई है. शुक्रवार सुबह क्रूड ऑयल 45.02 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट ऑयल 47.88 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा है. माना जा रहा है कि क्रूड ऑयल की कीमतें जल्द ही 50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर सकती हैं. दरअसल कोरोना वैक्सीन के विकास को लेकर आ रही सकारात्मक खबरों से क्रूड मार्केट में मांग बढ़ी है, जिसका असर कीमतों पर दिखाई दे रहा है.

बताया जा रहा है कि आर्थिक गतिविधियां बढऩे से इस महीने अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल की एक बार फिर से मांग बढऩे लगी है. इसके साथ ही दुनिया की कुछ अन्य बड़ी अर्थव्यवस्था में भी इसकी मांग निकल रही है. वैसे कल इसमें कुछ करेक्शन दिखा और कच्चे तेल में हल्की सी नरमी रही.

About Aditya Jaiswal

Check Also

बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट; सोना 122 रुपये टूटा, चांदी 81 रुपये फिसली

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती पर अनिश्चितता के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ...