Breaking News

अगले महीने से महंगी हो जाएगी Toyota की ये फैमिली कार, जानिए कितने रुपये की होगी बढ़त

इंडिया अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी Innova की कीमत अगले महीने से बढ़ाने वाली है. कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया कि, वाहन निर्माण की लागत बढ़ने की वजह से कंपनी अपनी Innova Crysta के सभी वेरिएंट की कीमत 1 अगस्त 2021 से 2 फीसदी बढ़ाने वाली है.

टीकेएम ने कहा कि कंपनी के ग्राहकों पर प्रभाव को देखते हुए कीमतों में वृद्धि को कम किया गया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि “एक ग्राहक-केंद्रित कंपनी के रूप में, हम उपभोक्ताओं पर बढ़ती लागत के प्रभाव को जानबूझकर कम करके अपने ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

ऐसे में अगर आप इस एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको जल्दी करनी चाहिए. क्योंकि टोयोटा इनोवा की कीमत बढ़ने में केवल 2 दिन ही बाकी बचे हैं. आइए जानते है Toyota Innova Crysta एसयूवी के बारे में.

टोयोटा की इनोवा एसयूवी की भारत की शुरुआत कीमत 16 लाख 26 हजार रुपये है. वहीं इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 24 लाख 33 हजार रुपये है.

About News Room lko

Check Also

कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई, ऑनलाइन तरीके से नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ...