रायबरेली। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने संगठन का विसतार करते हुए अस्मित यादव व सुशील मौर्य को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। इस अवसर पर श्री रस्तोगी ने कहा कि व्यापारियोों का हित समाजवादी पार्टी में निहित है। सपा शासनकाल में व्यापारियों की समस्याओं का न केवल निराकरण किया वरन् उनको किसी प्रकार के उत्पीड़न से भी बचाया।
दोनों उपाध्यक्षों के मनोनयन पर सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव, शत्रुघ्न पटेल, दीपक आहूजा, शुभम पाल, रामशरन यादव, शिखर सविता, अनुज यादव, सनी कुमार, मो. हलीम घोसी, सन्तोष श्रीवास्तव, मो. उजैर अली, मो0 शाकिब कुरैशी आदि ने उन्हें बधाई दी। साथ ही उम्मीद जतायी की मनोनीत पदाधिकारी पार्टी संगठन को मजबूत करने में अपना सहयोग करेंगे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा