Breaking News

PM मोदी को गाली देने वाले इस कांग्रेस नेता की बढ़ी मुश्किलें, BJP नेता ने नागपुर में दर्ज की शिकायत

कांग्रेस की महाराष्ट्र यूनिट के अध्यक्ष नाना पटोले की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बीजेपी नेता चंद्रशेखर वाबनक़ूले ने सोमवार को नागपुर में नाना पटोले के खिलाफ पीएम मोदी को गाली देने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है .

नितिन गडकरी ने ट्विटर पर लिखा, ‘महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए किया है , वह निंदनीय है. मेरी पुलिस प्रशासन से विनती है कि पटोले पर एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए.’

बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, ‘ महाराष्ट्र के गृहमंत्री और डीजी पुलिस कांग्रेस प्रांत अध्यक्ष नाना पटोले पर तुरंत FIR दर्ज करे. कांग्रेस दल के नेताओं को किसी को भी मारने और गालियां देने की ठाकरे सरकार ने छुट दी है क्या ? अगर FIR नहीं हुई तो हम सड़कों पर उतरेंगे. ‘

नाना पटोले एक वीडियो में कथित तौर पर यह कहते सुनाई दिए कि वह मोदी को ” पीट सकते हैं ” और ” गाली दे सकते हैं. ” मैं मोदी को पीट सकता हूं , मैं उन्हें गाली दे सकता हूं. यही वजह है कि वह ( मोदी ) मेरे खिलाफ प्रचार करने आए. ”

 

About News Room lko

Check Also

हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, सियाचिन के पास PoK में कर रहा सड़क निर्माण; सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा

नई दिल्ली: चीन ने सियाचिन के नजदीक अवैध रूप से अधिग्रहित कश्मीर में सड़क का ...