Breaking News

ट्रैफिक ब्‍लॉक चलते ट्रेनें निरस्‍त कुछ मार्ग में रोक कर चलाई जाएंगी

लखनऊ। रेलवे द्वारा आधारभूत ढाँचे को सुदृढ़ करने के लिए जबलपुर, मुरादाबाद तथा पालक्‍काड मण्‍डल पर ट्रैफिक ब्‍लाक लिये जायेंगे। परिणामस्‍वरूप कुछ रेलगाडियां नियमानुसार अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेंगी।

ट्रैफिक ब्‍लॉक चलते ट्रेनें निरस्‍त कुछ मार्ग में रोक कर चलाई जाएंगी

निरस्‍त की गयी ट्रेनों  में 17 अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली सिंगरौली-हज़रत निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस रदद रहेगी। फलस्‍वरूप 18. अप्रैल को चलने वाली हज़रत निजामुद्दीन सिंगरौली एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी। मार्ग में रोक कर चलाई जाने वाली गाड़ियों में 15 अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली नई दिल्‍ली-देहरादून शताब्‍दी एक्‍सप्रेस को मार्ग में 15 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।

14 अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली अहमदाबाद योगनगरी ऋषिकेश एक्‍सप्रेस को मार्ग में 40 मिनट रोक कर चलाया जायेगा। 16 अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली हरिद्वार-बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस को मार्ग में 40 मिनट रोक कर चलाया जायेगा। 16 अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्‍सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोक कर चलाया जायेगा।

17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक (सोमवार और शनिवार को छोड़कर) यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली हज़रत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्‍सप्रेस और योगनगरी ऋषिकेश-कोचुवेली एक्‍सप्रेस को मार्ग में 60 मिनट रोक कर चलाया जायेगा। 17 अप्रैल से 30. अप्रैल तक (शनिवार छोडकर) यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली हज़रत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्‍सप्रेस और अमृतसर-कोचूवली एक्‍सप्रेस को मार्ग में 75 मिनट रोक कर चलाया जायेगा।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

मिशन कर्मयोगी: सरकारी अधिकारियों को दक्ष बनाने हेतु वेबिनार का सफल आयोजन

लखनऊ, 26 जुलाई 2025। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के ...