Breaking News

पूर्वाेत्तर रेलवे की वातानुकूलित कोचों में लिनेन आपूर्ति की बहाली 15 अप्रैल से

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा शेष ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में चरणबद्ध क्रम से लिनेन आपूर्ति का कार्य शीघ्र अतिशीघ्र सुनिश्चित कर दिया जायेगा।

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में लिनेन आपूर्ति के दूसरे चरण में यात्रियों की रेल यात्रा के दौरान सुविधा हेतु 15 अप्रैल से कुछ ट्रेनों मे लिनेन आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही हैं।

पूर्वाेत्तर रेलवे की वातानुकूलित कोचों में लिनेन आपूर्ति की बहाली 15 अप्रैल से

गोरखपुर जंक्शन स्टेशन से चलने वाली गाड़ी हमसफर एक्सप्रेस (गोरखपुर- आनंद विहार), हमसफर एक्सप्रेस (गोरखपुर-आनंद विहार) , शालीमार वीकली एक्सप्रेस (गोरखपुर- हावड़ा) , पुणे वीकली एक्सप्रेस (गोरखपुर-पुणे) , यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गोरखपुर-यशवंतपुर), यशवंतपुर एक्सप्रेस (गोरखपुर-यशवंतपुर), सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गोरखपुर-सिकंदराबाद), यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गोरखपुर-यशवंतपुर), राप्तीसागर एक्सप्रेस (गोरखपुर-कोच्चुवेली), चौरीचौरा एक्सप्रेस (गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज), पूर्वान्चल एक्सप्रेस (गोरखपुर-कोलकाता), कोलकाता एक्सप्रेस (गोरखपुर-कोलकाता) , तथा लखनऊ जंक्शन स्टेशन से चलने वाली गाड़ी सं0 कृषक एक्सप्रेस (लखनऊ जंक्शन – बनारस सिटी) , काठगोदाम एक्सप्रेस (लखनऊ जंक्शन- काठगोदाम)।

बताते चलें कि 24 मार्च से लखनऊ जंक्शन स्टेशन से चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, चण्डीगढ़ एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तथा गोरखपुर जं0 स्टेशन से चलने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस में लिनेन आपूर्ति की जा रही है। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा शेष ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में चरणबद्ध क्रम से लिनेन आपूर्ति का कार्य शीघ्र अतिशीघ्र सुनिश्चित कर दिया जायेगा। जिसे ध्यान में रखकर पर्याप्त मात्रा में साफ-सुथरे लिनेन जिसमें चादर, तकिया, तकिया कवर, तौलिया एवं कम्बल सम्मिलित है, की व्यवस्था की जा रही हैं।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...