Breaking News

अमृतसर तथा न्‍यूजलपाईगुडी के बीच साप्‍ताहिक स्‍पेशल रेलगाड़ी का संचालन

लखनऊ। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अमृतसर तथा न्‍यूजलपाईगुडी के बीच 04653/04654 साप्‍ताहिक स्‍पेशल रेलगाड़ी नियमानुसार चलाने का निर्णय लिया गया है। अमृतसर-न्‍यूजलपाईगुडी स्‍पेशल रेलगाड़ी प्रत्‍येक बुधवार को अमृतसर से सुबह 08.40 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05.45 बजे न्‍युजलपाईगुडी पहुँचेगी।

वापसी दिशा में 04653 न्‍यूजलपाईगुडी-अमृतसर स्‍पेशल रेलगाड़ी प्रत्‍येक शुक्रवार को न्‍यूजलपाईगुडी से सुबह 07.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 04.20 बजे अमृतसर पहुँचेगी। वातानुकूलित- 3 टीयर तथा शयनयान श्रेणी के डिब्‍बों वाली 04653/04654 अमृतसर-न्‍युजलपाईगुडी साप्‍ताहिक स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में सहारनपुर, मुरादाबाद, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर और कटिहार स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

इसी तरह अमृतसर तथा गोरखपुर के बीच साप्‍ताहिक स्‍पेशल रेलगाड़ी चलाने का भी निर्णय लिया गया है। अमृतसर-गोरखपुर स्‍पेशल रेलगाड़ी 16 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्‍येक शनिवार अमृतसर से दोपहर 12.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 08.50 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। वापसी दिशा में गोरखपुर-अमृतसर स्‍पेशल रेलगाड़ी 15 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्‍येक शुक्रवार को गोरखपुर से दोपहर 02.40 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 09.30 बजे अमृतसर पहुँचेगी।

वातानुकूलित, शयनयान श्रेणी तथा सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली अमृतसर-गोरखपुर-अमृतसर साप्‍ताहिक स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में ब्‍यास, जलंधर सिटी, लुधियाना जं0, अम्‍बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जं0, बुढवल, गोंडा, बस्‍ती तथा खलीलाबाद स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...