Breaking News

रोडवेज ई-बसों से कराई जाएगी प्रयागराज, चित्रकूट और अयोध्या की यात्रा

उत्तर प्रदेश में पहली बार परिवहन निगम वाराणसी से बाहर 250 किलोमीटर की परिधि में ई-बसों का संचालन करने जा रहा है। इस योजना के पहले चरण में धार्मिक स्थलों और परिक्षेत्र के जिलों को जोड़ा जाएगा।

👉देश के गुमनाम शहीदों को याद करने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत, कर चले हम फिदा जान-ओ-तन साथियों…

परिवहन निगम ई-बसों से धार्मिक स्थलों को जोड़ने से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजा दिया है। इसके लिए परिवहन निगम 50 ई-बसों को अपने बेड़े में शामिल करेगा।

रोडवेज ई-बसों से कराई जाएगी प्रयागराज चित्रकूट और अयोध्या की यात्रा

परिवहन निगम वाराणसी क्षेत्र के प्रबंधक गौरव वर्मा के मुताबिक दो चरणों के पहले भाग में प्रयागराज, चित्रकूट और अयोध्या आदि और जिलों को जोड़ने की योजना है। इसके बाद दूसरे भाग की योजना बाद में घोषित की जाएगी। शहर के साथ पूरे परिवहन को प्रदूषण मुक्त करने के लिए यह योजना लागू की जा रही है। इसमें 42 सीटर बसों का संचालन होगा।

जानें कहां से कहां तक चलेगी बस

  • वाराणसी से प्रयागराज संगम नगरी
  • वाराणसी से आजमगढ़ वाया गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर
  • वाराणसी से शाहगंज वाया अयोध्या राम जन्मभूमि
  • वाराणसी से चित्रकूट राम कर्मभूमि
  • वाराणसी से विंध्याचल मां विंध्यवासिनी मंदिर

वाराणसी परिक्षेत्र में प्रस्तावित ई-बसें

  • वाराणसी से चंदौली
  • वाराणसी से सोनभद्र
  • वाराणसी से सुल्तानपुर
  • वाराणसी से गाजीपुर
  • वाराणसी से बलिया
  • वाराणसी से आजमगढ़
  • वाराणसी से गाजीपुर व मऊ
  • वाराणसी से भदोही

About Samar Saleel

Check Also

दिशा-2024 में रही गीत और संगीत की धूम

लखनऊ। आज और कल डॉ एमसी सक्सेना ग्रुप आफ कालेज का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव “दिशा-2024” ...