बॉलीवुड में अपने जमाने के मशहूर सुपर स्टार रहे राजेश खन्ना की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर संगीत प्रेमियों ने एक संगीतमयी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। उपनाम ‘‘काका’’ से प्रसिद्ध राजेश खन्ना की पुण्यतिथि 18 जुलाई को थी। सम्राट साधना सेवा समिति द्वारा आयोजित इस संगीतमय कार्यक्रम में लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजेश खन्ना अभिनित फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी गयी। संस्था के मिलिन मिश्रा और सुनील शुक्रवारे ने आज बताया, ‘‘संस्था प्रतिवर्ष राजेश खन्ना की पुण्यतिथि पर संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन कर, महान कलाकार को याद करती है।’’
Tags Bhopal bollywood Famous Superstar rajesh khanna
Check Also
‘एफ 1’ का शानदार हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज, फॉर्मूला वन में सीधी बात नो बकवास फंडा अपनाएंगे ब्रैड पिट
फॉर्मूला वन पर आधारित फिल्म ‘F1’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म ...