Breaking News

सीवर जाम से परेशानी

वाराणसी। खानापूर्ति के नाम पर चल रहा है सफाई अभियान बीते दिनों हुई बरसात से कई क्षेत्रों पर हल्के जलजमाव देखने को मिला।जिसका मुख्य कारण सीवर सफाई ठीक तरीके से ना होनाप्
सोनारपुरा गोदौलिया के बीचोबीच जंगमबाड़ी पोस्ट ऑफिस की गली में सीवर का पानी से लोग परेशान हो रहे है।नगर निगम को क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा लिखित सूचना देने के बाद भी लोगों का कहना है कि, कोई बंदोबस्त ठीक से नहीं हो पा रहा है ।

रिपोर्ट: जमील

 

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या और अम्बेडकरनगर में सूखे जैसा आसार, चिंता में डूबे किसान बिजली कटौती जारी

अयोध्या/अम्बेडकर नगर,(जय प्रकाश सिंह)। बारिश का मौसम है। चटकीली धूप है बादल नदारद हैं। सावन ...