Breaking News

ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के निष्कासन को बताया उचित फैसला

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध विदेशी नागरिकों के निर्वासन पर बड़ा बयान दिया है। अपने फैसले को सही ठहराते हुए ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए धोखेबाजों, ठगों और ‘डीप स्टेट’ नौकरशाहों (बाहरी ताकतें जो सरकार के निर्णयों को प्रभावित कर सकती हैं) को घर भेज रहा है। ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के बड़े पैमाने पर निर्वासन को अपनी प्रमुख नीति बना लिया है।

 

‘भ्रष्टाचार को खत्म कर रहे हैं’

वाशिंगटन के बाहर ‘कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस’ (सीपीएसी) को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, “धोखेबाजों, झूठों, बेईमानों, वैश्विकतावादियों और ‘डीप स्टेट’ नौकरशाहों को बाहर भेजा जा रहा है।” उन्होंने कहा, “अवैध विदेशी अपराधियों को घर भेजा जा रहा है। हम भ्रष्टाचार को खत्म कर रहे हैं और लोगों का शासन बहाल कर रहे हैं।”

भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी, राजनीतिक हस्तियों ने ऐसे दी बधाई

आव्रजन प्रणाली में परिवर्तन का काम शुरू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार संभालने के बाद से ही अमेरिकी आव्रजन प्रणाली के कुछ हिस्सों में आमूलचूल परिवर्तन करने का काम शुरू कर दिया है तथा “बड़े पैमाने पर निर्वासन” और गिरफ्तारियों का आश्वासन किया है। होमलैंड सुरक्षा विभाग ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि तीन फरवरी तक उसके एजेंटों ने 8,768 लोगों को गिरफ्तार किया था।

About reporter

Check Also

Happy Birthday: ‘देवदास’ से ‘गंगूबाई’ तक, इन फिल्मों में दिखा शानदार अभिनय

बॉलीवुड के सुपरहिट डायरेक्टर संजय लीला भंसाली आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। संजय ...