गर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है. गर्मी का असर सीधा आपके चेहरे पर भी पड़ता है. ऐसे में धूप में निकलने से अक्सर लोगों को सनबर्न और टैनिंग की समस्या होने लगती है.
ऐसे लोगों को सनबर्न की समस्या ज्यादा होती है. धूप से चेहरे की रंगत धीरे-धीरे अपने आप बदलने लग जाती है और चेहरे पर थोड़ा सा भी बदलाव काफी गंदा दिखता है. ऐसे में कोई भी चेहरे को लेकर समझौता नहीं कर सकता है.
आप खुद को सनबर्न या टैनिंग से बचाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं, जो चेहरे के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे. इन घरेलू उपाय से सनबर्न और टैनिंग की समस्या काफी कम हो जाएगी.
एलोवेरा- एलोवेरा चेहरे के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. एलोवेरा एकदम नेचुरल होता है और उसमें कई से ऐसे तत्त्व होते हैं जो चेहरे को ग्लो करने में मदद करते है.
कैसे इस्तेमाल करें
1- एलोवेरा का जेल अपने चेहरे, पैर और गर्दन पर लगाएं.
2- लगभग 20-25 मिनट तक रहने दें.
3- अब फेस को ठंडे पानी से धो लें.
दही- दही चेहरे के लिए काफी अच्छा होता है. दही को अन्य चीजों के साथ मिलाकर लगाने की सालाह कई बार दी जाती है, जिससे चेहरा साफ होता है. सनबर्न होने पर भी ठंडा दही काफी फायदेमंद साबित होता है.
कैसे इस्तेमाल करें
1- एक कटोरी में एकदम ठंडा दही लें.
2- उन जगहों पर लगा लें जहां सनबर्न हुआ हो.
3- लगभग 20-25 मिनट तक रहने दें, फिर चेहरा धो लें.
4- दिन में कम से कम 2 बार ऐसा करें.