Breaking News

लौट रही 1000 की करेंसी! रिजर्व बैंक का भी आ गया बयान

8 नवंबर 2016 का दिन तो याद ही होगा. रात 8 बजे 500 और 1000 रुपये की नोट बंद करने का ऐलान होते ही देशभर में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए थे. करीब 7 साल बाद रिजर्व बैंक ने एक बार फिर वैसा ही ऐलान किया और इस बार 2000 रुपये की नोट बंद कर दी.

👉अगली रामनवमी रामलला के मंदिर में मनेगी, शताब्दियों बाद मंदिर में विराजेंगे श्रीराम

लौट रही 1000 की करेंसी! रिजर्व बैंक का भी आ गया बयान

अब सुनने में आ रहा कि 1000 रुपये की नोट दोबारा वापस आ रही है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर बात छिड़ी तो रिजर्व बैंक ने खुद सामने आकर सबकुछ बता दिया है.

दरअसल, 2000 रुपये की नोट को चलन से बाहर करने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने 30 सितंबर, 2023 तक का समय दिया था. तय डेडलाइन तक 87 फीसदी करेंसी वापस बैंकों में जा चुकी है, लेकिन अब भी करीब 10 हजार करोड़ रुपये के 2000 के नोट मार्केट में हैं. हालांकि, अब इनकी वैलिडिटी समाप्‍त हो चुकी है. इसका मतलब है कि जिनके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं, उसका लेनदेन में इस्‍तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

कब आएगा 1000 का नोट

सोशल मीडिया पर 1000 रुपये के नोट की वापसी को लेकर तमाम यूजर्स ने अनुमान जताया है. कई ने तो दावे तक कर डाले कि 2000 की नोट बंद होने के बाद जल्‍द ही 1000 रुपये की करेंसी सिस्‍टम में आने वाली है. हालांकि, इस पर रिजर्व बैंक ने दो टूक जवाब दिया है कि 1000 रुपये की नोट को दोबारा लाने का कोई प्‍लान नहीं है. न ही इसे लेकर भविष्‍य में कोई योजना है.

आरबीआई ने क्‍या कहा

रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि अर्थव्‍यवस्‍था में नकदी की जितनी जरूरत है, 500 रुपये के पर्याप्‍त नोट सर्कुलेशन में चल रहे हैं. डिजिटल लेनदेन भी तेजी से बढ़ रहा है तो कैश की उतनी जरूरत नहीं रहेगी. फिलहाल सिस्‍टम में उतना कैश फ्लो है, जितने की जरूरत है. रिजर्व बैंक ने लोगों से भी आग्रह किया है कि किसी भी तरह के अफवाह में न आएं और करेंसी को लेकर जागरुक रहें.

2000 के बचे नोट का क्‍या होगा

रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया है, जो 30 सितंबर के बाद से इनवैलिड हो गए हैं. हालांकि, 30 सितंबर की डेडलाइन बीतने के बाद भी 2000 की नोट को बदलने का विकल्‍प कायम है. जिनके पास भी अभी 2000 की करेंसी है, वे चाहें तो रिजर्व बैंक के रीजनल ऑफिस में जाकर नोट बदलवा सकते हैं. देशभर में आरबीआई के 19 रीजनल ऑफिस हैं.

About News Desk (P)

Check Also

सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, बोले- शुचिता एवं पारदर्शिता से पूरी हुई परीक्षा

लखनऊ। यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ...