Breaking News

सीएम योगी को काले झंडे दिखाने की कोशिश

कानपुर। उन्नाव की गैंगरेप पीड़िता की मौत से आक्रोशित सपाइयों ने कानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाने की कोशिश की। इसपर पुलिस ने नाकेबंदी कर सपाइयों के काफिले को रोक लिया। इस दौरान सपा नेताओं और पुलिस में तीखी झड़प भी हुई। बता दें कि प्रधानमंत्री के 14 दिसंबर के प्रस्तावित दौरे को लेकर मुख्यमंत्री शनिवार अपराह्न शहर पहुंचे और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ ही नमामि गंगे के तहत हुए कार्यों का निरीक्षण किया। सीएम योगी आदित्यनाथ जब गंगा बैराज गेस्ट हाउस से स्टीमर से गंगा का नजारा देखने के लिए निकले इसी बीच नवाबगंज स्थित रैना मार्केट के पास से सपाइयों का भारी-भरकम जुलूस उन्नाव कांड का विरोध करते हुए गंगा बैराज की ओर बढ़ा। सपइयों के हाथ में काले झंडे थे। यह देख पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में जुटे सपाइयों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। आनन-फानन पहुंची कई थानों की पुलिस फोर्स ने सपाइयों को घेरकर पुलिस वाहनों नें ठूस दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए सपा नेताओं घेरकर वहां से कहीं अनजान जगह लेकर चली गई।

 

About Samar Saleel

Check Also

मुख्यमंत्री योगी बोले, जो लोग बैलेट पेपर लूटने का काम करते थे वो ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं

 लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी कांग्रेस, सपा या ...