Breaking News

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना : तहसील क्षेत्र के दो विद्यालयों के दो बच्चों के मॉडल जिले में हुए चयनित, विद्यालयों में बच्चों को किया गया पुरस्कृत

बिधूना। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में तहसील क्षेत्र के दो विद्यालयों डॉ लोहिया इंटर कलेज ऐरवा कटरा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगंज सहार के छात्रों के माडल जिले में चयनित किए गये। जिस पर विद्यालय के शिक्षकों ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया है।

प्रदेश शासन द्वारा संचालित उक्त इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में जिले के सभी विद्यालयों के कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने भाग लेकर विभिन्न सब्जेक्ट पर मॉडल तैयार कर जमा किए थे। जिसके बाद गठित समिति द्वारा चार मॉडलों को सर्वश्रेष्ठ के रूप में चयनित किया है। जिसमें तहसील बिधूना क्षेत्र के दो विद्यालयों डॉ लोहिया इंटर कालेज ऐरवा कटरा के कक्षा 9 के छात्र दिव्यांशु पाल व पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगंज सहार की कक्षा 7 की छात्रा कुमारी पलक के मॉडल चयनित हुए हैं। जिन्हें इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत 10-10 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं वह मंडल व प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भी अपने मॉडल प्रस्तुत कर सकेंगे।

स्वामी विवेकानन्द की मनायी गयी 160वीं जयंती, धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस, विवेकानन्द के व्यक्तित्व व कृतित्व पर डाला गया प्रकाश

इस प्रतियोगिता में डॉ लोहिया इंटर कालेज ऐरवा कटरा के विज्ञान अध्यापक आशीष कुमार गुप्ता, योगेंद्र सिंह व मोहम्मद जाविर के निर्देशन में छात्र मानक गुप्ता को एनर्जी सेविंग, जलज गुप्ता को माइक्रोस्कोप, विष्णु को सौर चूल्हा, सिद्धि गुप्ता को टेलीस्कोप तथा दिव्यांशु पाल को सेंसर वेस्ड कैप फॉर ब्लाइंड मैन के प्रोजेक्ट तैयार करा कर जिला स्तर पर भेजे गए थे। जिसमें इंस्पायर अवार्ड की टीम द्वारा दिव्यांशु पाल के प्रोजेक्ट का जिला स्तर पर चयन किया गया।

विद्यालय के प्रबंधक मदन लाल गुप्ता द्वारा इस उपलब्धि पर छात्र दिव्यांशु पाल को जहां पुरस्कृत किया। वहीं अध्यापकों की सराहना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. अनुराग गुप्ता, पंकज कुमार शर्मा, शिवेंद्र सिंह चौहान, कुलदीप मिश्रा, मुनेंद्र, भानु, अनुज तिवारी, विनय कुमार सहित सभी अध्यापक गण एवं छात्र उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी/संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, बोले- शुचिता एवं पारदर्शिता से पूरी हुई परीक्षा

लखनऊ। यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ...