जयपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में चूक उस समय देखने में आई जब जोधपुर के सर्किट हाउस में उनसे मिलने एक युवक सर्किट हाउस की दीवार फांद कर पहुंच गया। युवक ने दीवार हीं नही फांदी बल्कि राष्ट्रपति के पांव छूने उनके पास भी जा पहुंचा। ऐसे में गुफ्तचर और सुरक्षा एजेंसियों की पोल खुलती नजर आई। जैसे ही वह संदिग्ध व्यक्ति राष्ट्रपति के चरण छूते हुए पकड़ा गया तभी पुलिस के एक अधिकारी की उस पर नजर पड़ी।
पकड़ा गया व्यक्ति दिनेश है, जो कि अजमेर का निवासी बताया गया है। हालांकि पुलिस ने उसे घटना के बाद हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है। हालांकि राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर गुफ्तचर व सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से मुस्तैद है, लेकिन उनके जोधपुर के दो दिन के प्रवास के तहत इस चूक से सुरक्षा पर सवाल उठने लाजमी है, जबकि सुरक्षा के नाम पर आम जनता को सड़कों पर घंटों इंतजार करना पड़ा। यह संदिग्ध व्यक्ति सर्किट हाउस से सटी डिस्कॉम कार्यालय की दीवार फांदकर अंदर घुस आया था। पकड़ा गया व्यक्ति दिनेश चंद मानसिक रूप से परेशान भी बताया जा रहा है।