Breaking News

तुलसी कुमार ने अपनी आवाज़ में रीक्रिएट किया सतरंगा

फिल्म एनिमल का ब्लॉकबस्टर हिट सॉन्ग सतरंगा को तुलसी कुमार ने अपनी मधुर आवाज़ में एक नए तरीके से रीक्रिएट किया है। नए तरीके से रिलीज़ किये गए इस गाने को लोग निश्चितरूप से पसंद करेंगे।

👉🏼अभिनेता राजन कुमार प्राइड ऑफ बिहार से सम्मानित

श्रेयस पुराणिक के म्यूजिक के साथ सिद्धार्थ-गरिमा द्वारा लिखे गए इस गाने को तुलसी कुमार ने स्वरबद्ध किया है। उन्होंने इस गाने को अपने अंदाज़ में रेक्रेट किया है।

पोस्ट गुरु द्वारा निर्देशित, इस गाने में तुलसी कुमार तीन अलग अवतार में नज़र आएंगी। और हर लुक, ट्रैक में एक फ्रेश ट्विस्ट लेकर आता है।

तुलसी कुमार कहती हैं, ‘सतरंगा’ की सुंदरता इसकी हृदयस्पर्शी धुन और अपील में निहित है। इस प्रस्तुति के साथ, मैंने इसमें अपनी खुद की संगीतमयता का स्पर्श जोड़ते हुए मूल के सार का सम्मान करने का लक्ष्य रखा है। टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित तुलसी कुमार का सतरंगा अब टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

About Samar Saleel

Check Also

पहलगाम हमले के बाद किराया बढ़ाने वाली विमानन कंपनियों से यात्रियों को अतिरिक्त लिया गया पैसा वापस कराए सरकार : शाहनवाज़ आलम

नयी दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम (AICC Secretary Shahnawaz Alam) ने ...