Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के तुलसीपुर स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत विकसित किया जाएगा

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर गोरखपुर-गोण्डा लूप खंड पर स्थित तुलसीपुर स्टेशन है। देवी पाटन मंदिर जाने वाले श्रद्धालु यात्री इसी स्टेशन के माध्यम से आवागमन करते है।

👉 उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने चलाया अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्धऔचक जांच का अभियान

वर्ष पर्यन्त देश भर से श्रद्धालु यहां आते रहते है। दिन प्रतिदिन यहां आने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है और प्रतिदिन लगभग 2500 यात्रियों का आवागमन होता है। तुलसीपुर स्टेशन के महत्व को देखते हुए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इसका विकास किया जायेगा।

तुलसीपुर स्टेशन

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन के अन्तर्गत पुनर्निकास हेतु चयनित तुलसीपुर स्टेशन के फसाड में स्थानीय स्थापत्य कला का समावेश किया जायेगा। स्टेशन परिसर में उन्नत पार्किंग, एप्रोच रोड सहित सभी आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जायेगा। इस स्टेशन के पुनर्विकास हेतु कार्यवाही की जा रही है। इस स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य पूर्ण हो जाने पर यहां आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा एवं नयी अनुभूति होगी।

👉 त्यौहारों के दौरान रेल यात्रियों को सुखद यात्रा अनुभव कराने की दिशा में रेलवे स्टेशनों पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

नवरात्रि के अवसर पर देवी पाटन मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर नियमित गाड़ियों के अतिरिक्त 22 मार्च, 2023 से 06 अप्रैल, 2023 तक गोण्डा एवं तुलसीपुर के मध्य एक जोड़ी तथा 22 से 30 मार्च, 2023 तक नकहा जंगल-सुभागपुर के मध्य तुलसीपुर होकर एक जोड़ी अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी चलायी जा रही है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...