Breaking News

खून साफ करने के साथ साथ स्ट्रेस से छुटकारा दिलाता हैं हल्‍दी दूध, देखें इसके फायदे

हल्‍दी वाला दूध  कहें या हल्‍दी लाटे या हल्दी दूध भारत में सदियों से लोग इसका सेवन कर रहे हैं और बहुत से स्‍वास्‍थ्‍य लाभ पा रहे हैं. हल्दी वाले दूध के बहुत से फायदे होते हैं. यही वजह है क‍ि इसे सुपर ड्रिंक कहा जाता है.

हल्‍दी दूध को पीने का सही समय क्‍या होता है? क्‍या हम रोज हल्‍दी वाला दूध पी सकते हैं  या हल्दी वाला दूध किसे नहीं पीना चाहिए. इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं इस लेख में. हल्‍दी वाला दूध अपने डेली रुटीन में शामिल करने से पहले यह समझ लेने की जरूरत है क‍ि हल्दी दूध के फायदे  और  नुकसान क्‍या हैं.

इम्यून सिस्टम

हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल जैसे गुण मौजूद होते हैं। जो बॉडी में होने वाले दर्द से छुटकारा दिलवाता है।

खून साफ होता है

रोजाना हल्दी वाला दूध पीने से खून बढ़ता है। इसके साथ ही खून भी साफ होता है। वहीं इसे पीने से ब्लड सर्कूलेशन भी सही ढंग से होता है।ट

स्ट्रेस

नियमित रूप से हल्दी वाले दूध का सेवन करने से सुस्ती और थकान तो दूर होती ही है। इसके साथ ही यह आपके स्ट्रेस को भी कम करने में मदद करता है।

सर्दी जुकाम

हल्दी में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी वायरल जैस गुण पाए जाते हैं। जो सर्दी जुकाम से निजात दिलाने में काफी फायदेमंद होता है।

About News Room lko

Check Also

इस रोग में शरीर में ही बनने लगता है अल्कोहल, लक्षण ऐसे जैसे हो शराब का नशा

अल्कोहल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। इससे मेटाबॉलिज्म से लेकर कैंसर जैसी गंभीर ...