Breaking News

टीवी एक्टर करण पटेल ने मेल एक्टर्स को किया टारगेट, बोले-किसी की भी बॉडी ओरिजनल नहीं

एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ से पॉपुलर हुए एक्टर करण पटेल, अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह अपनी राय बताने से कभी पीछे नहीं हटते हैं इस वजह से कई बार करण पटेल पर रूड होने का आरोप लगा है। हाल ही में एक्टर करण पटेल ने टीवी, फिल्म मेल एक्टर्स को लेकर कहा कि इनकी बॉडी, फिजिक रियल नहीं है, लगभग सभी स्टेरॉयड का यूज करते हैं।

एक्टर्स यूज करते हैं स्टेरॉयड
हाल ही में एक्टर करण पटेल शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में नजर आए है। इस पॉडकास्ट में उन्होंने अपने करियर, बिहेवियर को लेकर बात की। साथ ही टीवी,फिल्म के मेल एक्टर्स की बॉडी, फिटनेस पर अपनी बेबाक राय रखी। करण कहते हैं, ‘मेरी बॉडी पहले जैसी नहीं है अब क्योंकि अब स्टेरॉयड नहीं लेता हूं। वैसे भी इस इंडस्ट्री में किसी की भी ऑर्गेनिक (असल) बॉडी नहीं है, यह मैं लिखकर दे सकता हूं। जो एक्टर बोलता है कि उसकी बॉडी सौ प्रतिशत नेचुरल है, वह बहुत गंदा एक्टर है।

कार्तिक आर्यन का नाम क्यों लिया
करण पटेल ने आगे पॉडकास्ट में कहा- ‘कार्तिक आर्यन के बारे में कहा गया कि उन्होंने साल भर लगाया और ‘चंदू चैंपियन’ के लिए एब्स बनाए लेकिन मुझे तो उनमें कोई बदलाव नहीं दिखता है। कार्तिक ने मेहनत की होगी, लेकिन स्टेरॉयड लेने का यह मतलब नहीं है कि आप जिम में मेहनत ना करो। आपको मेहनत करनी पड़ेगी, वरना स्टेरॉयड आपके शरीर पर गलत असर डालेगा, आपके शरीर को खराब कर देगा। साथ ।’ वैसे करण पटेल, कार्तिक आर्यन की एक्टिंग की जरूर तारीफ करती हैं।

About News Desk (P)

Check Also

सैफ अली खान अब कैसे हैं, चलफिर पा रहे हैं या नहीं? हर चीज पर डॉक्टर ने दिया अपडेट

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में उनके मुंबई स्थित घर में घुसकर ...